जैसा की आप सभी जानते है कि राजस्थान समेत  पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के आधिकारिक नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। लेकिन कल से एग्जिट  पोल्स के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं। तो ये जानना बेहद दिलचस्प होगा कि एग्जिट पोल्स के मुताबिक राजस्थान में किसकी सरकार बनती दिख रही  है -





Rajasthan exit polls results;

एक्सिस एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दिखाई दे रही है क्योकि अगर हम Rajasthan exit polls के मुताबिक देखे तो कांग्रेस के 130 सीट  हैं जहां बीजेपी को 63 सीटे और अन्य को 7 सीट मिल सकती हैं। 
जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 93 सीट जबकि कांग्रेस को 91 सीट और अन्य को 16 सीट मिलने के आसार हैं।
रिपब्लिक -जन की बात के मुताबिक बीजेपी को 55-72  सीट ,कांग्रेस को 119 -141  सीट ,और  अन्य को 4 -11 सीट का अनुमान हैं।
इंडिया- टुडे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 42 फीसदी ,बीजेपी को 37 फीसदी और अन्य को 21 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है
टाइम्स नाउ -सीएनएक्स  के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 105 सीट ,बीजेपी को 85 सीटें मिलने का अनुमान है

कल राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 199 सीटों पर वोटिंग हुई। 199 विधानसभा निर्वाचन छेत्रों से कुल 2274 उम्मीदवार चुनाव देने आये। जबकि राजस्थान में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 200 है लेकिन एक सीट पर चुनाव को स्थगित कर  दिया गया।