2019 के बजट की खास बाते
|
2019 के बजट की खास बात |
पीयूष जेटली ने कल लोकसभा में 2019-20 का बजट पेश किया ,इस बजट में मोदी सरकार की और से सभी वर्ग का ध्यान रखने की कोशिश की गई है जिसमे 5 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री कर दी गई है, वही किसानों के बैंक खातों में 6000 रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है
|
2019 के बजट की खास बात |
बजट की कुछ मुख्य बातें इस प्रकार है ;
- 5 लाख रुपए तक की कमाई पर अब नहीं लगेगा टैक्स.
- लघु और मध्यम वर्ग के करीब तीन करोड करदाताओं को 23,000 करोड़ रुपए से अधिक की राहत.
- किसानो को सालाना 6000 रुपए की सहायता उपलब्ध कराने के लिए ' प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ' योजना की घोषणा.
- बैंक और डाकघर के बचत पर खातों में जमा पर मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस की सीमा सालाना 10,000 रुपए से बढ़कर 40,000 हज़ार हो गयी है.
- अगले 5 वर्ष में 1 लाख गांव बनेंगे डिजिटल.
- रक्षा बजट बढ़कर 3,05,296 करोड़ रुपए.
- रेलवे के लिए 64,587 करोड़ रुपए आवंटित.
- 'मुद्रा योजना ' के तहत 7,23,000 करोड़ रुपए के 15.56 करोड़ लॉन का वितरण हुआ.
- सभी किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा.
- श्रमिकों की न्यूनतम मासिक पेंशन 1,000 रुपए हो गई.
|
2019 के बजट की खास बात |
- पशुपालन के लिए किसानों को कर्ज पर 2 % ब्याज सहायता देगी सरकार.
- हरियाणा में शुरू होने जा रहा है देश का 22 वा एम्स.
- मार्च 2019 तक सभी घरों को बिजली मिल जाएगी.
- राष्ट्रीय शिक्षा योजना के लिए आबंटन 32,334 करोड़ रुपए से बढ़कर 38,570 करोड़ रुपए किया गया.
- 'वन रैंक ,वन पेंशन ' के तहत मौजूदा सरकार ने 35,000 करोड़ रुपए आबंटित किया.
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम नियम के तहत पात्रता 15,000 से बढ़कर 21,000 रुपए प्रतिमाह वेतन की गई .
- 6,900 करोड़ रुपए की बेनामी परिसंपत्तियों और 1,600 करोड़ रुपए की विदेशी परिसंपत्तियों को जब्त किया गया.
- कालेधन के खिलाफ उठाए गए कदमो से 1.30 लाख करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला.
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट केसी लगी हमे कमेंट में ज़रूर बताये।
बाकी जानकारी वीडियो के द्वारा देखने के लिए निचे क्लिक करें ⇰
0 Comments